JHARKHAND : झारखंड में प्रचंड गर्मी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के आदेश का पालन करते हुए राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल प्रबंधन की ओर से 8वीं क्लास तक के स्कूली बच्चों को छुट्टी दे दी गई है. 15 जून तक की छुट्टी दी गई है. इसके बाद भी अगर गर्मी का कहर जारी रहेगा तो सरकार आगे चलकर नया आदेश भी जारी कर सकती है.
राज्य में गर्मी का कहर ऐसा है कि लोगों का घरों से निकलना ही दूभर हो गया है. शाम ढलने के बाद ही लोग घरों से निकल रहे हैं. सूरज निकलते ही तपिश देखने को मिल रही है.
तापमान एक नजर में
राजधानी रांची का तापमान 39.6 डिग्री, जमशेदपुर का 44 डिग्री, डालटनगंज का 43.8 डिग्री, बोकारो 41.3 डिग्री, चतरा 40.6 डिग्री, देवघर 42.5 डिग्री, धनबाद 40.6 डिग्री, गढ़वा 43.3 डिग्री, गिरिडीह 41.3 डिग्री, गुमा 38.9 डिग्री, गोड्डा 44.6 डिग्री, हजारीबाग 39.4 डिग्री, जामताड़ा 43.1 डिग्री, बहरागोड़ा का 45.2 डिग्री, सरायकेला का अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री है.