JHARKHAND NEWS :चंद्रग्रहण के कारण लोगों में काफी भ्रांतियां फैल गई है. इसको लेकर आम लोग अपने तरह से तर्क दे रहे हैं. ज्योतिषों का कहना है कि होलिका दहन 24 मार्च की रात 10 बजकर 27 मिनट के बाद कर सकते हैं. इसी तरह से दूसरे दिन 25 मार्च को होली है. इसी दिन चंद्रग्रहण दोपहर 12 बजकर 29 मिनट से लगेगा. इसका प्रभाव दिन के 3 बजकर 2 मिनट तक रहेगा.
ज्योतिषियों का कहना है कि भारत में यह चंद्रग्रहण नजर नहीं आने वाला है. चंद्रग्रहण का प्रभाव होली पर किसी तरह से नहीं पड़ने वाला है. 25 मार्च को लोग होली मना सकते हैं. अगर चंद्रग्रहण भारत में नजर आता तब होली नहीं खेली जाती.
शुभ कार्य नहीं करें
ज्योतिषियों का कहना है कि चंद्रग्रहण के दौरान सिर्फ शुभ कार्य करने पर रोक है. जैसे शादी-विवाह और धार्मिक अनुष्ठा नहीं करें.
कहां नजर आएगा चंद्रग्रहण
चंद्रग्रहण तो भारत में नजर नहीं आएगा, लेकिन इसे आयरलैंड. पुर्तगाल, इटली, स्पेन, रूस, जापान और अमेरिका में देखा जा सकता है.