IJ DESK : पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद भारत के तेवर तल्ख हो गए हैं. शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य के सभी सीएम से बातचीत की और कहा कि राज्य से पाकिस्तान के लोगों को जल्द हटाएं. साथ ही पाकिस्तानियों की सूची बनाकर भी देने को कहा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान से जुड़े सभी वीजा कैंसल करने का भी निर्देश दिया है.
एक्शन मोड में है सरकार
पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड में है. भारत सरकार ने सबसे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सिंधु जल समझौते को स्थगित किया था. सिंधु नदी की बात करें तो इसे पाकिस्तान का लाइफ लाइन कहा जाता है. इस नदी पर 21 करोड़ की आबादी निर्भर है.
एक सप्ताह में देश छोड़ने का समय
पाकिस्तानी डिफेंस अडवाइजर्स को देश छोड़ने के लिए एक सप्ताह तक का समय दिया गया है. अटारी बॉडर को भी बंद करने का फैसला लिया गया है. दोनों हाई कमीशन में तैनात कर्मचारियों की संख्या 50 से घटाकर 30 कर दी गई थी.
पहले की जा चुकी है घोषणा
केंद्र सरकार पहले ही यह घोषणाकर चुकी है कि 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों के सभी मौजूदा वीजा रद्द कर दिये जायेंगे. मेडिकल वीजा 29 अप्रैल तक मान्य रहेगा. आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज श्रीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने एलजी मनोज सिन्हा से मुलाकात की है. इस क्रम में जनरल द्विवेदी बैसरन घाटी भी पहुंचे. यहां पर 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमला कर 26 लोगों की हत्या कर दी थी.