रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से भाजपा द्वारा प्रसारित विज्ञापन और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. प्रतिनिधिमंडल में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी, प्रवक्ता ऋकेश सिंह शामिल थे.
राहुल गांधी के खिलाफ झूठे बयानबाजी का आरोप
बाद में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस नेता राकेश सिंहा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा पलामू के छतरपुर विधानसभा में एक जनसभा में राहुल गांधी का उल्लेख कर कश्मीर में धारा 370 की वापसी, एससी/ एसटी, ओबीसी का आरक्षण छीन कर अल्पसंख्यक विशेष कर मुस्लिम समुदाय को दे देने जैसे झूठे ब्यानबाजी की गई थी. राकेश सिंहा ने कहा कि शिकायत दर्ज कराते हुए गृह मंत्री पर करवाई की मांग की गई है.
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन
गृह मंत्री अमित शाह का इस प्रकार दिया गया भाषण झूठा, मानहानिकारक और समाज में विद्वेष फैलाने वाला है. आदर्श आचार संहिता का प्रत्यक्ष रूप से उल्लंघन है. यह बयान वोटो के ध्रुवीकरण, समाज में तनाव और चुनाव की प्रक्रिया को प्रभावित करने के उद्देश्य से किया गया है. इसके साथ ही साथ चुनाव आयोग को कहा गया है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राजद के नेता तेजस्वी यादव का भ्रामक विज्ञापन सोशल मीडिया के द्वारा भाजपा करा रही है. इससे समाज का ताना-बाना खत्म हो रहा है और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है. कृपया इस पर संज्ञान लेते हुए अविलंब कार्रवाई की जाये.