जमशेदपुर : विखाशापट्टनम नेश्नल लॉ यूनिवर्सिटी के चौथे वर्ष के छात्र अनुराग तिवारी ने 450 छात्रों का फीस माफ कराया है। फीस माफ कराने के लिए अनुराग ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि कोरोना काल में छात्र फीस दे पाने में सक्षम नहीं है। परसूडीह नामोटोला के रहने वाले अनुराग को जीत मिलने की जानकारी पाकर पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी और बार काउंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शुक्ल उनके आवास पर पहुंचे और सम्मानित किया। अनुराग का हौसला बढ़ाया और कहा कि वे उनके साथ हैं। मौके पर जिला पार्षद सुदीप्त डे राणा, सुंदरनगर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अनमोल वर्मा पप्पू, धर्मेंद्र प्रसाद, अमरजीत प्रसाद, अरविंद सिंह, पुरेंद्र पात्र, करण साहू, पिंटू शर्मा, युधिषिेठर गोप आदि मौजूद थे।