जमशेदपुर : कोर्ट कैंपस भी गुंडागर्दी जैसी घटनायें घट सकती है. इसका उदाहरण शनिवार को जमशेदपुर के सिविल कोर्ट कैंपस में ही देखने को मिल गया. एक बदमाश ने महिला को केस उठा लेने की धमकी दी. उसकी बात नहीं मानने पर महिला के साथ मारपीट की और जान से मार देने की भी दी.
गवाही देने आयी थी दीपा
शनिवार को सीजेएम की कोर्ट में गवाही देने आई दीपा कुमारी के साथ गाली-गलौज और मारपीट और धक्का-मुक्की की गयी. दीपा कुमारी जीआर केस नंबर 255/2018 में गवाही देने आई हुई थी. इसी बीच सोनारी का रंजन जघेल वहां पहुंच गया और दीपा के साथ मारपीट करने लगा. रंजन महिला को केस उठा लेने की धमकी दे रहा था. ऐसा नहीं करने पर अंजाम बुरा होने की बात कहकर मारपीट करने लगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 100 करोड़ की फर्जी जमीन बेचनेवाले गुरप्रीत पर एक और मामला दर्ज
अधिवक्ताओं ने किया बीच-बचाव
घटना की जानकारी पाकर कोर्ट में मौजूद अधिवक्ता अमित कुमार, अक्षय झा और अन्य अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव कर दीपा की जान बचाई. घटना की जानकारी बाद में अदालत को भी दे दी गयी. जिला बार एसोसिएशन की तदर्थ समिति के अध्यक्ष लाला अजीत कुमार अंबस्ट को भी घटना की सूचना दी गई है. अधिवक्ताओं ने कहा कि घटना निंदनीय है. मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिये. बाद में दीपा कुमारी ने घटना के संबंध में सीतारामडेरा थाने में आरोपी रंजन जंघेल के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सरकारी जमीन बेचने पर कोर्ट ने सुनायी 4 साल की सजा