JHARKHAND TRAIN ACCIDENT :चक्रधरपुर के बड़ाबांबो और राजखरसावां स्टेशन के बीच 30 जुलाई को हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे की जांच में यह बातें खुलकर सामने आ रही है कि घटना के छह मिनट बाद कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी गई थी. इस कारण से सूचना को आगे बढ़ाने में समय नहीं मिला और मेल ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई.
घटना की जांच चीफ सेफ्टी कमीश्नर जनक गर्ग कर रहे हैं. उन्हें जांच रिपोर्ट जल्द ही सौंपन को कहा गया है. जांच में उन्होंने मालगाड़ी के चालक और सह चालक से पूछताछ की.
रेल जीएम एके मिश्रा तीन दिनों से कर रहे हैं कैंप
हादसे के बाद से ही रेल जीएम एके मिश्रा घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं. पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. हालाकि 41 घंटे बाद ट्रेनों का आवागमन शुरू कराया गया है. ट्रेनों का परिचालन शुरू होते ही रेल अधिकरियों ने राहत की सांस ली है.
2 यात्रियों की हुई थी मौत
ट्रेन हादसे में राउरकेला के दो यात्रियों की मौत हो गई थी जबकि 18 यात्री घायल हुए थे. सभी घायलों का ईलाज चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल और खूंटपानी के अस्पताल में चल रहा है.