चाईबासा : सारंडा में हॉकी खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सामुदायिक पुलिसिंग के तहत शनिवार को हॉकी खेल का अभ्यास कराया गया। यहां के खेल प्रतिभागियों ने दौरे के क्रम में डीसी और एसएसपी से इसकी मांग की थी। इसी के तहत पुलिस प्रशासन पहुंची थी।
इन गांवों के खिलाड़ियों को दिया गया संशाधन
रागरिंग, नुइयागड़ा, बोडदाभट्ठी आदि गांव के युवाओं को , हॉस्टिक, फुटबॉल, चप्पल, कंबल, बॉलीवाल, जर्सी आदि दिया गया। गांव के मुडाके गोनो मुंडा ने संशाधन देने की मांग की थी। मौके पर संशाधनों को लेकर किरीबुरू के एसडीपीओ डॉ. हीरालाल रवि पहुंचे हुए थे। हॉकी खिलाड़ियों ने बताया कि गांव में कई समस्याएं हैं उसका भी समाधान होना चाहिए।