जमशेदपुर : शनिवार को हुई झमाझम बारिश के बीच चल रही तेज हवाओं से शहर व आसपास के कई पेड़ टूट कर गिर गए। टेल्को स्थित टाटा मोटर्स कंपनी के बाहर पार्किंग में भी अचानक एक विशाल पेड़ गिर गया। इस घटना में वहां खड़ी लगभग 10 से ज्यादा गाड़ियां (कार व बाइक) पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि सबसे अच्छी बात यह रही कि घटना के वक्त कार में कोई नहीं था, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ।
काफी देर बाद क्रेन की मदद से टूटे हुए पेड़ो की टहनियों को वहां से हटाया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार लगातार हो रही बारिश से पेड़ के नीचे की मिट्टी गीली हो गई थी। इस कारण पेड़ अचानक नीचे गिर गया। इस घटना में कारों को काफी क्षति पहुंची है। कार के शीशे पूरी तरह से टूट गए है।