पूर्वी सिंहभूम : विभाग की लापरवाही कहिए या मां लक्ष्मी महिला समिति की दबंगई. सैकड़ों राशन कार्डधारियों को एक साल से अनाज नहीं दिया गया है. प्रखंड से लेकर जिला तक शिकायत करते-करते ग्रामीण थक चुके हैं. अंततः सांसद विद्युत वरण महतो को लिखित शिकायत करते हुए ग्रामीणों द्वारा अनाज की मांग की गई है.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : आईजी अखिलेश झा ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
मां लक्ष्मी महिला समिति पर आरोप
घटना हाड़तोपा गांव की है. मां लक्ष्मी महिला समिति द्वारा अनाज की कालाबाजारी की जा रही थी. जिसकी शिकायत करने के बाद राशन दुकान को मार्केटिंग ऑफिसर द्वारा सस्पेंड तो कर दिया गया. मगर सस्पेंड के बाद से इन्हें अनाज का एक दाना तक गरीबों को नहीं मिल पायी है. वहीं राशन डीलर मां लक्ष्मी महिला समिति द्वारा लगभग 74 क्विंटल चावल एवं 20 क्विंटल गेहूं की कालाबाजारी की गई है.