पूर्वी सिंहभूम : प्रखंड परिसर में 25 मई को होने वाले मतदान दिवस को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय एवं सीडीपीओ कार्यालय के संयुक्त प्रयास से 600 दिए जलाए गए. इस दीप जलाने का एकमात्र उद्देश्य था कि मतदाताओं को जागरूक करना एवं मतदान दिवस के दिन अधिक से अधिक लोग मतदान केंद्र पर पहुंचे. अपना बहुमूल्य वोट देकर मनपसंद उम्मीदवार का चयन करें. इसको लेकर अंचल कार्यालय द्वारा विशेष तैयारी की गई थी.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर थाना और एसटीएफ ने आदित्यपुर टोल ब्रिज के पास कार से 22 लाख रुपए किये बरामद
सीओ की ओर से भी की गई है पहल
सीओ निकिता बाला ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर विभिन्न तरह से अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आंगनबाड़ी की सेविकाएं एवं अन्य कर्मचारियों की मदद से सैकड़ों दीप जलाए गए. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी, सीओ निकिता बाला आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : एसडीओ पारुल सिंह ने फिल्मी स्टाइल में किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आई सुर्खियों में