जमशेदपुर।
आजादनगर थाना क्षेत्र के वारिस कॉलोनी के रहने वाले मोहम्मद अब्दुल और उनकी पत्नी नजमुन्निशां पर आजाद नगर में बम से हमला
हुआ है. घटना मंगलवार की रात की है.
मोहम्मद अब्दुल ने घटना की सूचना फौरन आजाद नगर थाना प्रभारी को दी.
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.
घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है.
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बम चलने के बाद घटनास्थल पर धुआं फैल गया था.
इसी बीच हमलावर पिस्टल लेकर वहां मोहम्मद अब्दुल को खोज रहे थे.
वह नहीं मिला तो फिर वहां से फरार हो गया.
मोहम्मद अब्दुल ने बताया कि उनकी मां की तबीयत खराब है. वह मानगो में टी खानअस्पताल में भर्ती हैं. मोहम्मद अब्दुल अपनी पत्नी को स्कूटी पर लेकर मां को देखने अस्पताल गए थे. वहां से लौट रहे थे. तभी वारिस कॉलोनी में चार युवकों ने उन्हें रुकने का इशारा किया और बम चला दिया. बम की वजह से मोहम्मद अब्दुल को हाथ में बम के छर्रे लगे हैं. पुलिस ने उनका इलाज कराया है. अच्छा पता चला है कि यह बोतल बम था. मोहम्मद अब्दुल का कहना है कि इलाके में किसी से दुश्मनी नहीं है. यह बम हमला किसने किया है.उन्होंने बताया कि हमलावरों की संख्या 4 थी. इस बम हमले में उनकी पत्नी के नकाब में आग लग गई थी, जिसको बुझाया गयाइस हमले में मोहम्मद अब्दुल को हाथ में चोट आई है. उनकी पत्नी को कहीं चोट नहीं लगी.