चाईबासा : चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबांबो रेलवे स्टेशन के पास पति-पत्नी की रेलवे ट्रैक से सिर कटी लाश बरामद की गयी है। दोनों चक्रधरपुर के रहने वाले हैं। दोनों की पहचान संजीत तांती और सुमन तांती के रूप में की गयी है। संजीत के पिता बैजनाथ तांती ने दोनों की पहचान की है। लाश को रेल पटरी से बरामद कर जीआरपी ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पटरी पर दोनों की लाश की तस्वीरों को देख प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है की दोनों ने आत्महत्या की होगी। लेकिन आत्महत्या के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है। घटना स्थल से जीआरपी को कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। संजीत के पिता ने बताया की दोनों बेटा बहू बीते शनिवार को घर से निकले थे। वे लोग दोनों की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान दोनों की लाश मिलने की खबर सोमवार सुबह उन्हें मिली। संजीत के पिता ने यह भी कहा की दोनों के बीच किसी प्रकार का कोई अन-बन या झगड़ा झंझट भी नहीं था। ऐसे में दोनों ने क्यों सुसाइड किया होगा। यह उनके भी समझ से परे है। पति-पत्नी के इस संदेहास्पद मौत से परिवार वाले भी हैरान परेशान हैं। जीआरपी मामले को लेकर घरवालों से पूछताछ कर रही है और अनुसन्धान में जुटी हुई है। फ़िलहाल इस मामले को सुसाइड के रूप में देखा जा रहा है। पति पत्नी के एक साथ सुसाइड करने की खबर इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।