UP NEWS : यूपी के अलीगढ़ महुआखेड़ा ईलाके का रहनेवाला राजकुमार शुक्रवार को अपने बेटे को बेचने के लिए पत्नी और बच्चों के साथ बस स्टैंड पर बैठ गए. उन्होंने अपने गले में एक पट्टा भी लटका रखा था जिसपर लिखा था मेरा बेटा बिकाऊ है. मुझे मेरा बेटा बेचना है. यह देखकर लोगों की भीड़ वहां पर जुट गई.
बस स्टैंड पर पत्नी और बच्चों के साथ बेटा बेचने बैठा राजकुमार ने बताया कि वे पहले ई-रिक्शा चलाने का काम करते थे. प्रोपर्टी खरीदने के लिए कुछ दबंगों से उधार लिया था, लेकिन अब उन्हें कर्जदार बना दिया गया है.
बैंक से लोन पास हुआ, लेकिन दबंगों ने हड़प ली
राजकुमार का कहना है कि दबंगों ने बैंक से लोन भी पास करवाया था, लेकिन उनके हाथ कुछ भी नहीं आया. जमीन के कागजातों को भी बैंक में रखवा दिया गया है. दबंगों ने उनकी ई-रिक्शा भी छीन लिया है.
6-8 लाख में बेच रहे थे बेटा
राजकुमार ने बताया कि वे 6 से 8 लाख रुपये में बेटा को बेचने के लिए बस स्टैंड पर बैठे हुए थे. बेटा को बेचने के बाद उनका कर्ज चुकता हो सकता था और वे अपनी बेटी को पढ़ा भी सकते थे. इस बीच स्थानीय पुलिस पहुंची और थाने पर लेकर गई. इसके बाद दबंगों को बुलाकर समझौता कराने की कोशिश में लगी हुई है.