जमशेदपुर : शहर के मोहरदा का रहनेवाला शुभम कुमार (12) शनिवार की सुबह 9 बजे के बाद से अचानक से घर से लापता हो गया. मां जब स्कूल से रिजल्ट लेकर आयी थी तब उसने देखा कि घर में बेटा नहीं है. इसके बाद आस-पड़ोस के लोगों से पूछा कि मैं सकूल गयी थी रिजल्ट लाने मेरा बेटा कहां चला गया. आपके घर तो नहीं आया था.
शुभम की बात करें तो वह एक्सल इंडिया स्कूल में 5वीं कक्षा का छात्र है. शनिवार को स्कूल का परिणाम निकला था. इस कारण से शुभम की मां दीपा खंदई स्कूल रिजल्ट लेने के लिये सुबह 9 बजे चली गयी थी. लौटने पर उसे बताया गया कि उसे साइकिल पर बैठकर जाते हुए मोहित के साथ देखा गया है.
मोहित के साथ गया था विजया गार्डेन
मोहित ने बताया कि शुभम उसके पास आया था और कहा था कि उसे विजया गार्डेन जाना है. यहां से उसे टेंपो से कहीं और जाना है. इसके बाद मोहित उसे साइकिल पर बैठा लिया और विजया गार्डेन एक नंबर गेट पर उतार दिया. इसके बाद मोहित वापस घर लौट आया. शुभम कहां गया उसे नहीं पता है.
बेटे को खोजते हुए थाने पर पहुंची मां
अपने बेटे को खोजते हुए शुभम की मां दीपा दोपहर बार थाने पर पहुंची और पूरी घटना की लिखित जानकारी दी. घटना के बाद जब पुलिस ने आस-पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तब उसे मोहित के साथ साइकिल पर जाते हुए देखा गया.