Ashok Kumar
जमशेदपुर : आइएएस छवि रंजन प्रकरण में ईडी की अलग-अलग टीम की ओर से राजधानी रांची, पूर्वी सिंहभूम जिले के बिष्टूपुर, जुगसलाई समेत कुल पांच ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी से पूरे राज्य में हड़कंप मची हुई है. इसके पहले आइएएस छवि रंजन के आवास पर छापेमारी की गयी थी. माना जा रहा है कि इसी कड़ी में छापेमारी की जा रही है. जहां पर भी छापेमारी चल रही है वहां पर जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ा हुआ ही मामला सामने आया है.
इसे भी पढ़ें : मंत्री बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो की कोलकाता में होगी फोरेंसिक जांच
यहां चल रही है छापेमारी
ईडी टीम की ओर से बिष्टूपुर के कांट्रेक्टर एरिया बरगोनिया टावर के रहनेवाले रवि सिंह भाटिया. जुगसलाई गोशाला नाला रोड शफीगंज मुहल्ला के रहनेवाले श्याम सिंह, रांची के होटवार निवासी शेखर कुशवाहा, कोकर बैंक कॉलोनी के रहनेवाले प्रियरंजन सहाय और रांची मोराबादी के विपिन सिंह के यहां बुधवार की सुबह से ही छापेमारी चल रही है.
जमीन की खरीद-बिक्री मामले में मिले हैं दस्तावेज
करीबी लोगों का कहना है कि ईडी को जमीन की खरीद-बिक्री करने के मामले में कुछ दस्तावेज हाथ लगे हैं. उसी के आधार पर कुल पांच जगहों पर छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि आइएएस छवि रंजन से ही मामला जुड़ा हुआ है. जहां पर छापेमारी चल रही है उसके आस-पास के लोग सकते में हैं.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : अब रांची के भाजपा विधायक सीपी सिंह को आया अश्लील वीडियो कॉल