JHARKHAND NEWS : झारखंड के आईएएस मनीष रंजन की भी गिरफ्तारी अब ईडी की ओर से की जा सकती है. पहली तारीख पर वे नहीं पहुंचे थे. अब उन्हें 28 मई को दूसरा समन भेजा गया है. अगर इस समन के बाद भी वे अपनी तरफ से शिथिल रवैया अपनाते हैं तो उनके खिलाफ ईडी कानूनी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी.
इसे भी पढ़ें : झारखंड के आइएएस मनीष रंजन आ गए ईडी की रडार पर
टेंडर में 3000 करोड़ के घोटाले का है मामला
झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ईडी की ओर से टेंडर में घोटाला करने और कमीशन लेने के मामले में ही गिरफ्तार किया है. इसके पहले उनके पीएस संजीव लाल और संजीव के नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया गया था. दोनों के पास ईडी ने 37.54 करोड़ रुपये भी बरामद की थी. ईडी का दावा है कि बरामद रुपये ग्रामीण विकास विभाग की ओर से आवंटित किए गए टेंडर से मिलने वाले कमीशन की है.
