सरायकेला : जमशेदपुर के बागबेड़ा रोड नंबर 6 की रहने वाली और खूंटपानी प्रखंड कार्यालय में कार्यरत आईसीडीएस कर्मचारी सुनंदा देवी एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना सरायकेला जिले के कोलाबिरा और मुड़िया के बीच की है. तब सुनंदा देवी अपनी स्कूटी से खूंटपानी प्रखंड कार्यालय जा रही थीं. इसी दौरान एक तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस बुलाकर उन्हें सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया.
रफ्तार पर ब्रेक लगाने की मांग
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवा की रफ्तार बहुत तेज थी और वह नियंत्रण खो बैठा था. इस कारण से यह हादसा हुआ. स्थानीय लोग सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.