ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के टीकर गांव में सोमवार को किशोर स्वास्थ्य कल्याण दिवस पर किशोर-किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण के लिये शिविर लगाया गया. जिला स्वास्थ्य समिति सरायकेला-खरसावां की ओर से चार दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टेल्को व मानगो के दो स्कूली छात्रों की जिलिंगगोड़ा डैम में डूबने से मौत
शिविर में किये जा रहे कई जांच
शिविर में किशोर-किशोरियों की हेमोग्लोबीन की जांच के अलावा वजन, उचाई आदि की भी जांच की जा रही है. इसके साथ ही शिविर में किशोरियों को होनेवाली यौन समस्या, हेमोग्लोबीन की कमी, मानसिक तनाव, नशे का कारण, औप बचाव संबंधी जानकारी भी दी गयी.
कुपोषण से बचाव पर भी किया जागरुक
किशोरियों को कुपोषण से बचाव के लिए आयरन गोली नियमित लेने और पौष्टिक आहार लेने का सलाह दी गयी. साथ ही कहा गया है कि नशा से दूर रहने व लोगों को भी जागरूक कर स्वस्थ समाज का निर्माण में अपना सहयोग देने को कहा गया.
पांच बिंदुओं पर दी जा रही जानकारी
स्वास्थ्य कर्मी ललिता सोरेन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कि ओर से किशोर स्वास्थ्य कल्याण दिवस मनाया जा रहा है. किशोर-किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. साथ ही किशोरियों को स्वास्थ्य, नशा पान, खून की कमी समेत 5 बिंदुओं की जानकारी दी जा रही है. मौके पर बीडीओ कीकु महतो, कृष्ण चंद्र बनर्जी आदि मौदूग थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चालक को खिला-पिलाकर लूट लिया टैंकर