ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सोड़ो गांव में पुआल की चकती में आग लग गयी. घटना में पुआल मालिक को 30 हजार से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों की जागरूकता के कारण आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, अन्यथा आग पूरे गांव को अपनी चपेट में ले सकता था.
इसे भी पढ़ें : Saraikela : निर्माणाधीन सरकारी अस्पताल में दिनदहाड़े 10 लाख की लूट
धू-धू कर जली पुआल की चकती
सोड़ो में मृत्युंजय नापीत का घर के पास पुआल चकती कर रखा गया था. गुरूवार की देर शाम को अचानक आग लग गई. परिजन कुछ समझ पाते तबतक आग धू-धू कर जलने लगी. ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया. ग्रामीणों के सहयोग से ही आस-पास के घरों को जलने से बचा लिया गया.
दूसरे दिन पहुंचे मुखिया जी पहुंचे
शुक्रवार को सूचना मिलते ही मुखिया नयन सिंह मुण्डा घटनास्थल पहुंचे और हुई क्षति का जायजा लिया. उन्होंने परिजनों को सरकार से मिलने वाली आपदा प्रबंधन से मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया. भुक्तभोगी का भाई दिवाकर प्रामाणिक ने कहा कि अचानक पुआल में आग लगने से बांस का खेती, घर बनाने के लिए रखे हुए लकड़ी आदि जलकर राख हो गया. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, जिससे घर सब जलने से बच गया। घटना से 30 हजार का मुकसान मृत्युंजय को हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मोबाइल गुम होने पर थाना जाने की जरूरत नहीं, एसएसपी ने की एप की लांचिंग