ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना की पुलिस ने शुक्रवार देर रात को रात्रि गश्ती के दौरान टिकर मोड़ के पास से 20 पीस बोटा लकड़ी लदी एक 407 वैन को जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में रात्रि गश्ती किया जा रहा था. इसी दौरान एक 407 वैन आते दिखाई दिया, जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शाह स्पंज में बढ़ते प्रदूषण एवं सीएसआर के तहत कार्य नहीं किए जाने की कंपनी के चेयरमैन को शिकायत
वाहन छोड़ भागे चालक व खलासी
इस दौरान 407 का चालक और खलासी उक्त वैन को छोड़ कर भाग निकले. इसके बाद 407 की गश्ती दल द्वारा जांच की गई, जिसके अंदर 20 पीस बोटा लकड़ी लदा हुआ मिला. इधर, जांच के बाद 407 वैन को जब्त कर पुलिस सुरक्षार्थ ईचागढ़ थाना ले गयी. वैन को जब्त करने के बाद कांड दर्ज कर आगे की करवाई में पुलिस जुटी हुई है. हालांकि लकड़ी किसका है, और कहाँ ले जाया जा रहा रहा था, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. ईचागढ़ पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : रेलवे स्टेशन के पास से एक युवक का स्विफ्ट कार में किया अपहरण