Home » ICHAGARH : गुज्जर हाथी की हुई मौत, श्रद्धांजलि देने ग्रामीणों की जुटी भीड़
ICHAGARH : गुज्जर हाथी की हुई मौत, श्रद्धांजलि देने ग्रामीणों की जुटी भीड़
ग्रामीणों की मानें तो करीब तीन चार महीने के अंदर एक बूढ़ी हथिनी की कुकड़ु के सिरूम जंगल में और एक वयस्क हथिनी की ईचागढ़ के कुटाम पहाड़ में मौत हो गई थी. उसके बाद गुज्जर हाथी की मौत का मामला सामने आया है. वहीं डीएफओ ने बताया कि गुज्जर हाथी काफी उम्रदराज और कमजोर हो गया था, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि, हाथी के शव के पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट आने पर ही मौत के पुख्ता कारण का पता चल पाएगा.
ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के सापारूम जंगल के बीच गुरूवार को एक धान लगे खेत में गुज्जर हाथी की मौत हो गई. वन विभाग के पदाधिकारी पहुंचते ही किसान ने अपने खेत में हाथी को दफनाने का विरोध किया. इसकी सूचना मिलते ही आस पास के ग्रामीण मृत हाथी को देखने के लिए उमड़ पड़े. लोगों ने मृत हाथी को पुष्प व अगरबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि भी दिया.
सापरूम जंगल में जमा रखा था डेरा
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले गुज्जर हाथी बिजली तार की चपेट में आने से काफी कमजोर हो गया था. मंगलवार को भी सापारूम जंगल के पास सुवर्णरेखा नदी के बालू में फंस गया था. फिर घंटों मशक्कत के बाद हाथी नदी से उठकर सापारूम जंगल पहुंचा. वहां तीन दिनों से शारीरिक रूप से कमजोर बुड़ा गुज्जर डेरा जमाए हुये था. बताया जा रहा है कि गुज्जर ठीक से चलफिर भी नहीं सकता था.