ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में बिजली का पीलर गाड़ रहे एक बिजली कर्मी का अचानक बिजली आ जाने से करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, इस घटना में करीब आधा दर्जन मजदूर घायल हैं. इसकी सूचना मिलते ही ईचागढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. (नीचे भी पढ़ें)
मिली जानकारी के अनुसार बिजली बोर्ड के ठेकेदार सुधांशु कुमार ने यहां पोल गड़वाने का काम लिया है. जहां ठेका मजदूर देवघर जिला के करों प्रखंड के नागादुरी गांव का निवासी 55 वर्षीय राम गुलाम मंडल काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक 11 हजार वोल्टेज की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सड़क किनारे बिजली तारों को ऊंचा करने के लिए नया खंभा गाड़ने का काम हो रहा है. नया बिजली गाड़ने का कार्य रघुनाथपुर गांव में किया जा रहा था, जिसमें ठेका मजदूर लाइनमैन से बिजली कटवाकर पोल गाड़ने का काम कर रहे थे। बिजली खंभा को गाड़ने के दौरान अचानक बिजली विभाग द्वारा बिजली बहाल कर दिया गया. जैसे ही बिजली आपूर्ति चालू हुई, वैसे ही बिजली का 11 हजार वोल्ट का तार पोल से लगकर टूट गया. बिजली तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. वहीं इस घटना में लगभग एक दर्जन ठेका मजदूर घायल हो गए. (नीचे भी पढ़ें)
यह कहा साथी मजदूर ने
मौके पर काम कर रहे मजदूर चिंता मनी सिंह ने बताया कि वे लोग बिजली बोर्ड की ओर से ठेकेदार के अंदर में पोल गाड़ने का काम कर रहे थे. पहले तो काम को लेकर बिजली विभाग द्वारा बिजली काट दी गयी थी, लेकिन फिर अचानक बिजली आपूर्ति चालू कर दिया गया, जिससे बिजली तार का चपेट में आने से मौके पर ही राम गुलाम मंडल की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से एक की जान चली गई, वहीं कई घायल है. मजदूरों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.