ईचागढ़ : कोल्हान में अपना परचम फिर से लहराने की मुहिम में भाजपा पूरी तरह से जुट गयी है. इस बार होनेवाले लोकसभा व विधानसभा के चुनावों में पार्टी कोल्हान की सभी सीटों पर भगवा लहराने की तैयारी में है. ऐसे में भाजपा उन नेताओं को पार्टी में वापस लाने की मिशन को आगे बढ़ा रही है जो पार्टी को मजबूती से जीत दिला सकते है.
समारोह को यादगार बनाने की तैयारी
इसमें एक बड़ा नाम पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह का है. वे 13 फरवरी को एक भव्य कार्यक्रम के बीच भाजपा में दोबारा शामिल होंगे. उक्त कार्यक्रम ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चांडिल में आयोजित होगा. इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है. समारोह को भव्य बनाने की तैयारी चल रही है, जिसकी देखरेख खुद पूर्व विधायक कर रहे है.
इसे भी पढ़ें : EAST SINGHBHUM : खैरपाल में उत्कलीय ब्राह्मण समाज का अनुष्ठान
समारोह में बाबूलाल मरांडी रहेंगे मौजूद
बता दें कि अरविंद सिंह ईचागढ़ से तीन बार विधायक रह चुके हैं. उनके कार्यकाल में ऐसे कई विकास कार्य हुए है जो अब के समय में नहीं हो सके है. उन्होंने विधासभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. फिलहाल इस सीट से झामुमो की सविता महतो विधायक हैं.
समर्थकों में है जबरदस्त उत्साह
वैसे कार्यक्रम का आयोजन चांडिल रिसोर्ट में होगा. इसके लिए वहां भव्य मंच बनाया जा रहा है. अतिथियों के आगमन के लिए जगह-जगह तोरण द्वार भी बनाये जा रहे हैं. अरविंद सिंह की भाजपा में वापसी को लेकर उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है. कार्यक्रम को भव्य और यादगार बनाने की तैयारी भी अंतिम चरण में है. इसमें मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और भाजपा के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी उपस्थित रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : ADITYAPUR : पुलिस ने दो प्रतिबंधित मांस तस्करों को दबोचा
दिग्गजों की घर वापसी पर है फोकस
अरविंद सिंह आज भले ही ईचागढ़ से विधायक न हो लेकिन आज भी विधानसभा क्षेत्र के लोगों से उनका करीबी रिश्ता बना हुआ है. वे क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में भी शामिल होते हैं. विधानसभा क्षेत्र के लोग भी अपनी समस्याओं को लेकर उनके पास पहुंचते हैं जिनका समाधान वे करते हैं. बताते चलें कि भाजपा का पूरा ध्यान कोल्हान पर केन्द्रित है, इसलिए पार्टी से अलग होनेवाले दिग्गजों की घर वापसी पर भाजपा खास ध्यान दे रही है.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : सांसद ने केंद्रीय मंत्री तक पहुंचाया एफसीआइ मजदूरों के स्थानांतरण का मामला