Saraikela : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना में नौकरी के नाम पर लाखों का ठगी करने के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सितु निवासी अरूण कुमार गोप से रांची के धोबी घाट, मसना करमटोली निवासी संजीव कुमार ने नौकरी का झांसा देकर दो लाख रुपए का ठगी कर लिया है. संजीव कुमार द्वारा जुलाई से अक्टूबर 2022 में बैंक में नौकरी लगाने के नाम से रूपये ऐंठ लिया. बताया जा रहा है कि संजीव कुमार ऐसे ही कई लड़कों से नौकरी के नाम पर रूपये ठगी कर चुका है. ठगी के शिकार लड़कों के पैसे की मांग करने पर वह टाल मटोल करते रहा. जब एक वर्ष से अधिक समय बिताने के बाद भी उन्हें ना तो नौकरी मिली और न ही रूपए वापस किया गया, लड़कों ने उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. इस बीच उन्हें पता चला कि आरोपी ने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया. उसके बाद ईचागढ़ थाना में संजीव कुमार, पिता जवाहर प्रसाद यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया. अरूण कुमार गोप के लिखित आवेदन पर संजीव कुमार के खिलाफ थाना में 406,420 आइपीसी के धारा में मामला दर्ज किया गया है. ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रम आदित्य पांडे ने बताया कि नौकरी का झांसा देकर ठगी करने को लेकर संजीव के खिलाफ लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बेरोजगार युवाओं को अपील करते हुए कहा कि इस तरह ठगी करने वाले गिरोह सुदूरवर्ती गांवों में युवाओं को नौकरी, पैसा डबल करने, बैंक से आधार लिंक करने सहित कई तरह का झांसा देकर ठगी करते हैं, जिनसे सावधान रहने की जरूरत है.