Saraikela : सरकारी योजना का लाभ आम लोगों को मिले या न मिले, ठेकेदार और अधिकारियों की जेब बस गरम होनी ही चाहिए. इसी नीति के कारण सरकारी योजनाएं अपनी निर्धारित समय से पहले ही दम तोड़ देती हैं ओर ऐसी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है. वहीं विपक्ष के नेता भ्रष्टाचार का ठिकरा सरकार के ऊपर पर लगाने लगते है. इसी तरह का एक मामला सरायकेला जिले के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में सामने आया है. मामला है कुकड़ू प्रखंड कार्यालय के पीछे बन रहे एफसीआई गोदाम निर्माण कार्य का. जहां गोदाम निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किये जाने का आरोप लगाते हुए और योजना का बोर्ड नहीं लगाए जाने को लेकर झामुमो कुकड़ू प्रखंड कमिटी ने विरोध जताया है. इनका आरोप है कि गोदाम निर्माण कार्य के लिए जरूरी प्रक्कलित राशि, संदेवक का नाम, न्यूनतम मजदूरी वगैरह अंकित नहीं किया गया है. न ही योजना स्थल पर बोर्ड लगाया गया है. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं ठेकेदार द्वारा बोर्ड नही लगाए जाने को लेकर झामुमो ने भ्रष्टाचार की आशंका व्यक्त की है. आरोप लगाया जा रहा है कि संवेदक द्वारा काला ईंटा लगाया जा रहा है. निर्माण भी घटिया किया जा रहा है. गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं किए जाने से विपक्ष के साथ सत्तापक्ष भी विरोध जता रहा है. वहीं झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इन्द्रजीत महतो और युवा नेता सूर्यकांत महतो ने बताया कि करीब 1 करोड़ 15 लाख की लागत से निर्माणाधीन गोदाम का फाउंडेशन भी ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि कई बार इसकी शिकायत संबंधित विभाग से की गई. बावजूद इसके मामले की जांच की दिशा में अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि इसकी जांच होना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर अब धरना प्रदर्शन कर मामले को जोरदार विरोध किया जाएगा.