ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के रुगड़ी बाजार के पास बुधवार को एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मृतका की पहचान रूगड़ी गांव निवासी 65 वर्षीय बीन देवी के रूप में की गई है. इधर, इस दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक सड़क जाम रखा. वे मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे. साथ ही, जन बहुल क्षेत्र में धीमी गति से वाहन चलाने के लिए पुलिस प्रशासन से निर्देश देने का मांग कर रहे थे. वहीं घटना कि सूचना मिलते ही ईचागढ़ पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और उग्र ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. फिर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. (नीचे भी पढ़ें)
पति का हो चुका है निधन
मिली जानकारी के अनुसार महिला के पति राम जीवन सिंह मुंडा का पूर्व में ही निधन हो चुका है. घटना के वक्त बीन देवी रूगड़ी बाजार पीडीएस दुकान पर सरकारी अनाज लेने के लिए जा रही थी, तभी सिल्ली की ओर से आ रहा एक खाली ट्रक ने पीछे से वृद्ध महिला को ठोकर मार दिया. इससे महिला वहीं सड़क पर गिर पड़ी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस बीच मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट चुकी थी. ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ कर ईचागढ़ पुलिस को सौंप दिया. उसके बाद उग्र ग्रामीणों ने रूगड़ी गांव के पास घटनास्थल पर ही सिल्ली-रांगामाटी सड़क को दो घंटे तक जाम कर दिया. इसे लेकर देर तक गहमागहमी बनी रही.