सरायकेला : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के तिरूलडीह मिलन चौक सड़क पर सोड़ो मोड़ के पास गुरुवार को हाइबा की चपेट में आने से एक नाबालिग की हुई मौत के बाद सड़क जाम कर मृतक के आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग करना स्थानीय ग्रामीणों को महंगा पड़ा है. इस मामले में ईचागढ़ थाना में 23 नामजद व 100 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया.
इन लोगों को उकसाकर करीब 14 घंटे सड़क जाम करने, लाश नही उठाने देने, सरकारी कार्य पर बाधा डालने व पुलिस पर जान मारने के नीयत से पत्थर मारने का आरोप है. इससे ग्रामीणों में रोष का माहौल है.
इनपर नामजद प्राथमिकी
नामजद अभियुक्तों में सपन कुमार महतो, पवन कुमार महतो, तरूण कुमार महतो, मोतीलाल महतो ,ग्राम विष्टाटांढ़, सर्वेश्वर गोप, पप्पू पांडे, निवारण गोप, दिपक गोप, बांका गोराई, इन्द्र प्रामाणिक, ग्राम सोड़ो,फारेन महतो,जागरू महतो, ग्राम जारगोडीह, साधु महतो , ग्राम हुंडी, काजल सरकार, ग्राम दीरिडारी , मुकेश महतो,ग्राम पुरीहेसा, सैयनाथ महतो, हरतालडीह, प्राणेश्वर महतो, सालखान महतो, बाहादुर महतो, जारगोडीह, लक्ष्मण महतो, रघुनाथपुर, गोपेश्वर महतो, डैम क्लोनी घोड़ानेगी, राजेश रंजन, रसुनीया एवं देवेन्द्र नाथ महतो कापीडीह का नाम शामिल हैं.
क्या था मामला
गुरुवार को एच एल एम इन्टरप्राइजेज के बालू लदे हाइवा से बंगाल के बाघमुंडी थाना क्षेत्र के सींदरी निवासी 12 वर्षीय सुनील महतो की मौत हो गई थी. पिता एवं 9 वर्षीय बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना की सूचना पर आक्रोशित लोगों ने सुबह 10 बजे से रात 12 बजे तक मुआवजा का मांग को लेकर घटनास्थल से लाश उठाने का विरोध करते रहे. रात 12 बजे के बाद पुलिस द्वारा लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था.