Home » ICHAGARH : पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के भाजपा में ज्वाइनिंग की खबर से समर्थकों में उत्साह का माहौल, समारोह को भव्य बनाने की तैयारी शुरू
ICHAGARH : पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के भाजपा में ज्वाइनिंग की खबर से समर्थकों में उत्साह का माहौल, समारोह को भव्य बनाने की तैयारी शुरू
ईचागढ़ :ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह 13 फरवरी को भाजपा में ज्वाइन करने वाले हैं. इसको लेकर ज्वाइनिंग समारोह को भव्य बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भी उत्साह की लहर है. पूर्व विधायक अरविंद सिंह इसको लेकर शुक्रवार को ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में जगह-जगह बैठक भी की. बैठक में समर्थकों और कार्यकर्ताओं में उन्होंने जोश और उत्साह भरने का काम किया.
ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह शुक्रवार को सबसे पहले चांडिल रिसोर्ट पहुंचे. जहां पर भव्य स्टेज बनेगा उसका जायेजा लिया. साथ ही विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह पर तोरण द्वार भी बनाया जाएगा. उन स्थलों को भी देखने पहुंचे.
कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ की जगह-जगह बैठक
पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने इस बीच ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बैठक भी की. बैठक में कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह की लहर देखी गयी. बैठक में पूर्व विधायक ने अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों की भी लोगों को जानकारी दी.
चांडिल डैम का पर्यटन स्थल बनना अरविंद सिंह की देन
चांडिल डैम जहां पर लोग आज घुमने के लिए जाते हैं उसे पर्यटन स्थल बनवाने की देन ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह को ही जाता है. उन्होंने ईचागढ़ विधासभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.
बैठक में लोगों ने अरविंद सिंह को लिया हाथों-हाथ
पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने शुक्रवार को ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में जहां कहीं पर भी बैठक की थी वहां पर लोगों ने उन्हें हाथों-हाथ लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था.
तीन बार कर चुके हैं ईचागढ़ का प्रतिनिधित्व
पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह तीन बार ईचागढ़ विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. आज भी विधानसभा क्षेत्र के लोग उनके साथ हैं. अरविंद सिंह बराबर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में शरीक होते रहते हैं. विधानसभा क्षेत्र के लोग भी अपनी समस्याओं को लेकर उनके पास पहुंचते हैं और समस्याओं का समाधान भी करते हैं.