पश्चिमी सिंहभूम : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा के सारंडा छोटानागरा थाना और जराईकेला थाना क्षेत्र के बीच नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर एसआई सुनिल कुमार मंडल और जवान पार्थ प्रतिम डे को घायल कर दिया है. घटना में एक जवान की हालत नाजुक बताई जा रही है. सूचना मिल रही है कि घायल जवानों को बेहतर ईलाज के लिए रांची लेकर जाने की योजना है. सारंडा के जंगल क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की ओर से पिछले कई दिनों ने सर्च ऑपरेशन चलाने का काम किया जा रहा है. इस दौरान ही आईईडी ब्लास्ट किया गया है.
मोरंगपोंगा की है घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि छोटानागरा के मोरंगपोंगा गांव के जंगल की है. घटना में एक सब इंस्पेक्टर और एक आरक्षी के घायल हो गए. बताया जा रहा है कि घायलों की हालत स्थिर है. उन्हें बेहतर ईलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रांची के लिए रवाना कर दिया गया है.