पश्चिमी सिंहभूम : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों की ओर से आईईडी बम पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था. इसके पहले ही पुलिस बल की ओर से ऑपरेशन चलाया गया और आईईडी बम को विनष्ट करने के साथ-साथ 6 की संख्या में तीर भी बरामद की गई है. घटना के संबंध में एक मामला भी दर्ज कराया गया है.
मिसिर, मोछु, अनमोल के सक्रिय होने की मिली थी सूचना
चाईबासा एसपी को सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन आदि अपने दस्ते के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. इसके बाद 10 जनवरी से पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया गया.
तुंबाहाका और बगान गुलगुलदा के बीच से आईईडी बरामद
पुलिस बल की ओर से टोंटो थाना क्षेत्र के तुंबाहाका और गुलगुलदा के बीच सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस बीच पुलिस टीम की नजर हथियारों पर पड़ गई. इसके बाद 6 तीर जब्त की गई और आईईडी को विनष्ट कर दिया गया.
कहां-कहां चलाया गया सर्च ऑपरेशन
सर्च ऑपरेशन मुख्य रूप से कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिगी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा, बोयपाईससांग, कटंबा, बायहातु, बोराय, लेमसाडीह, टोंटो, हुसुपी, राजाबासा, तुंबाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरु, लुइया आदि नक्सल क्षेत्रों में चलाया गया.