जमशेदपुर।
जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सह सामाजिक कार्यकर्ता पवन अग्रवाल ने चुनाव संचालन समिति में ग्रामीण एरिया से भी कुछ लोगों को शामिल किए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि सामाजित में मारवाड़ी समाज के इतिहास में पहली बार ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले समाज बांधवों को चुनाव संचालन संमिति में स्थान मिलने से काफी हर्ष है. पवन ने कहा कि चुनाव में यदि समाज ने सेवा का मौका दिया तो घाटशिला, जादूगोड़ा, चाकुलिया, धालभूमगढ़ में शाखा को और मजबूत किया जाएगा तथा नियमित रूप से जिला कार्यसमिति की बैठक इन क्षेत्रों में भी आयोजित की जाने की योजना बनाई जाएगी. इस क्षेत्रों में संचालित गौशाला, भवन, विद्यालय आदि सामाजिक कार्यों में किर्याशील संस्थाओ को और बेहतर करने के लिए स्थानीय समाज के लोगों के साथ समन्यवय कर सरकारी, सामाजिक और गैर सरकारी स्तर से लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाना है. पवन ने आनंद अग्रवाल और सज्जन खेमका को बधाई दी तथा मुख्य चुनाव अधिकारी विजय खेमका का आभार व्यक्त किया.
पवन के अनुसार पूर्व में भी समाज की सेवा की है, आगे भी करते रहेंगे. चुनाव में धनबल नहीं बल्कि जनबल की जीत होगी. अपना समाज जागरूक है हर व्यक्ति की कार्य करने की क्षमता से अवगत है. जबकि समाज मे चुनाव की जगह सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया जाना चहिए था. इससे अच्छा संदेश जाता