Home » आतंकी अगर ढूंढ लेते तो मेरे साथ दुष्कर्म करते
आतंकी अगर ढूंढ लेते तो मेरे साथ दुष्कर्म करते
रेनाना ने कहा कि वह घटना की सुबह 6.22 बजे अलार्म की आवाज सुनकर सोकर जागी थी. जब उसने बाहर का नजारा देखा तब आवाक रह गई थी. चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल था. लोग अपनी जान की भीख मांग रहे थे. आतंकवादियों ने पड़ोस के सभी घर के लोगों को मार डाला था. सिर्फ चीख-पुकार की ही आवाजें आ रही थी. जिस कमरे में वह छिपी थी वहां तक आतंकी नहीं पहुंचे थे. अगर आतंकी पहुंच जाते तब उसके साथ दुष्कर्म करते और अगवा करने के बाद हत्या कर देते. इस बीच मां ने भी रेनाना का हौसला बढ़ाया था और वह बच गई.
ISRAEL NEWS : फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास की ओर से इजरायल पर पहले दिन किए गए हमले में गाजा पट्टी में एक परिवार अपने मकान के एक सेफ कमरे में छिपा हुआ था. इसमें 13 साल की लड़की भी शामिल थी. 16 घंटे बाद जब इजराइल की सेना पहुंची तब बच्ची बाहर निकली और कहा कि अगर उसे आतंकी ढूंढ लेते तो दुष्कर्म करते फिर बाद में उसकी हत्या कर देते.
गाजा पट्टी की बात करें तो यहां की आबादी 20 लाख है. इसे सबसे घनी आबादी वाला शहर कहा जाता है. यह जानकारी सीबीएस मॉर्निंग न्यूज पर रेनाना बोत्जर स्विसा ने इंटरव्यू के दौरान दी.