सरायकेला-खरसावां : कोरोना वायरस महामारी के दौर में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा सरायकेला-खरसावां जिलाध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि जिले में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। वर्तमान में आवश्यक इंतजाम पर्याप्त हैं। लोग लगातार रिकवर हो रहे हैं। किसी भी आपात स्थिति के लिए सरकार पूरी तरह से मुस्तैद होकर सभी पहलूओं पर बारीकी से नज़र रखी हुई है। सूबे के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन स्वयं जायजा ले रहे हैं। बेड, ऑक्सीजन, दवाईयां या अन्य किसी भी आवश्यक संसाधनों की जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. । झामुमो जिला उपाध्यक्ष भोला महंती के बयान का भी खंडन किया है और कहा कि उपाध्यक्ष महोदय को वस्तु स्थिति की पूरी जानकारी नहीं है। जिले के तमाम कंटेनमेंट ज़ोन पर प्रशासन सख्ती से देख-भाल कर रही है। केवल कागज़ पर कंटेनमेंट ज़ोन की बात पूरी तरह से निराधार है। उन्होंने जिला उपाध्यक्ष सहित तमाम पार्टी पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि बिना पूरी जानकारी के इस तरह के भ्रामक खबर न फैलाएं। इस तरह की संवेदनशील परिस्थितियों में नकारात्मक खबरों के प्रसार से आमजनों के साथ ही महामारी से लड़ रहे मेडिकल स्टाफ, डॉक्टरों और अन्य योद्धाओं का भी मनोबल टूटता है। अतः वर्तमान में मिल-जुलकर सकारात्मक तरीके से इस आपदा से लड़ना है। उन्होंने भरोसा जताया है कि जल्द ही सबकुछ सामान्य हो जाएगा। साथ हीं उन्होंने जिलेवासियों से सरकार द्वरा कोरोना महामारी को रोकने के लिए जारी निर्देशों का पालन करने की अपील करते हुए कहे कि अनावश्यक घरों से न निकले, हमेशा मास्क लगाए, सामाजिक दूरी बनाकर रहे एवं कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं एवं घबराएं नही कोरोना हारेगा और देश जीतेगा।