झीकपानी : मनुष्य का जीवन संघर्षों से भरा है. बिना संघर्ष सफलता की प्राप्ति कठिन है. यह बातें सांसद जोबा माझी ने कही. सांसद ने कहा जीवन में सफल होना है तो लक्ष्य निर्धारित करें और बिना लक्ष्य की प्राप्ति के रुके नहीं. सांसद मंगलवार को झीकपानी प्रखंड के संत तेरेसा स्कूल में संत तेरेसा दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि बच्चों को संबोधित कर रही थी. सांसद ने बच्चों को लगन के साथ पढ़ाई करने की सलाह देते हुए कहा आपको सफल बनाने के लिए शिक्षकों के साथ माता-पिता का भी योगदान छिपा है.
मैट्रिक टॉपर हुए सम्मानित
इससे पहले सांसद समेत अन्य अतिथियों के आगमन पर स्कूल परिवार की ओर से स्वागत किया गया. मौके पर सांसद के हाथों स्कूल के मैट्रिक टॉपर रोहित कुमार सरिमा, पूनम तमसोय, तनीषा राम को नगद राशि एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. समारोह के दौरान स्कूल के बच्चों ने नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, देशभक्ति एवं स्वच्छता पर नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी. साथ ही अन्य बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. राष्ट्र गान के साथ समारोह का समापन हुआ.
ये थे मौजूद
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में फादर ओलविन के अलावा प्रधानाध्यापिका सिस्टर जीवा, झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विकास दोदराजका, फादर माइकल जोजो, सिस्टर सुजाता, पल्ली पुरोहित फादर जुनस भेंगरा, फादर एमानुएल भेंगरा, फादर यूजीन एक्का, शिक्षक सुदीप कालूंडिया, प्रमिला पुरती, ज्योतिमनी गुड़िया, दुलारी रानी पुरती, समाती बोयपाई, जगदीश हेम्ब्रम समेत काफी संख्या में बच्चे एवं अभिभावक मौजूद थे.