रांची : प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आदित्य विक्रम जायसवाल ने आज अपने समर्थकों के साथ रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी का दामन थाम लिया. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय और राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहन गुप्ता की मौजूदगी में आयोजित मिलन समारोह में आदित्य विक्रम जायसवाल ने कांग्रेस पार्टी से किनारे करते हुए भाजपा में शामिल हुए. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय ने कहा कि कांग्रेस ने आज अपना चरित्र खो दिया है. अलगाववादी पार्टियों की पिछलग्गू कांग्रेस बन गई है. कम्युनिस्ट पार्टियों की अनुयाई और राजद जैसे क्षेत्रीय दलों की सहकर्मी बन गई है. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब कांग्रेस में सिर्फ चुनाव लड़ने वाले बच जाएंगे. आदित्य विक्रम जायसवाल के संबंध में उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से भाजपा में शामिल होने के बाद उन्हें आत्मसंतोष का भाव मिलेगा. भारतीय जनता पार्टी सिर्फ पार्टी नहीं बल्कि यह एक परिवार है जहां हर किसी के मान सम्मान का ख्याल किया जाता है.
अब पुरानी कांग्रेस नहीं रही
भाजपा में शामिल होने के बाद आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि झारखंड को यदि बचाना है तो यहां भाजपा की सरकार बनानी होगी. पिछले चुनाव के दौरान कांग्रेस ने जो अपनी मेनिफेस्टो में बातें कही थी उसपर आजतक अमल नहीं किया गया. आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि उनकी पांच पीढ़ी ने कांग्रेस में रहते हुए देश की सेवा की है लेकिन अब कांग्रेस पुरानी कांग्रेस नहीं रह गई है. आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि पहले भी वे लोगों की सेवा में आगे रहते थे बीजेपी में शामिल होने के बाद भी उनका यह कार्य जारी रहेगा.