रांची : राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कूली छात्राओं के साथ हुई छेड़खानी मामले को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी अखिलेश झा और रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिंहा दल-बल के साथ विद्यालय पहुंचे. इस दौरान वरीय अधिकारियों ने घटना की विस्तृत जानकारी ली. बाद में पत्रकारों से बातचीत में आईजी अखिलेश झा ने कहा कि घटनास्थल और विद्यालय का दौरा किया गया है.
जांच के लिए बनाई गई स्पेशल टीम
पूरे मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टीम बना दी गई है. इसका नेतृत्व डीएसपी कर रहे हैं. उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि जल्द से जल्द अपराधी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के साथ भी बातचीत की गई है. इसके साथ ही महिला थाना प्रभारी भी उनसे लगातार संपर्क में है. विद्यालय और इसके आस-पास में विशेष पेट्रोलिंग की जाएगी.
आरोपियों की कर ली गई है पहचान
रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि मामले में प्राथमिक की दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है. अभियुक्त की पहचान कर ली गई है. गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर दिया गया है. प्रथम दृष्टि में संबंधित थाना की लापरवाही पाई गई है. उनपर भी कार्रवाई की जाएगी. कोई दूसरी और घटना के प्रति रांची शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा स्कूल परिसर में जाकर स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करने की पहल की गई.