चाईबासा।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में जुलाई, 2022 सत्र के लिए विभिन्न बैचलर/मास्टर डिग्री कार्यक्रमों में अगले वर्ष/सैमेस्टर के लिए पुनः पंजीकरण फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि एक बार फिर 12 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। जुलाई, 2021 सत्र में विभिन्न बैचलर डिग्री तथा मास्टर डिग्री (वार्षिक पद्धति) तथा जनवरी, 2022 सत्र में विभिन्न बैचलर डिग्री तथा मास्टर डिग्री (सैमेस्टर पद्धति) कार्यक्रमों में पहले से पंजीकृत सभी छात्र पुनः पंजीकरण के लिए पात्र होंगे। इग्नू में जुलाई, 2022 सत्र के लिए विभिन्न मास्टर डिग्री, बैचलर डिग्री, डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में नव प्रवेश प्रक्रिया भी चल रही है, जिनके लिए अंतिम तिथि भी 12 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। नव प्रवेश एवं पुनः पंजीकरण के लिए लिंक इग्नू की वैबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है। इग्नू ने इस संबंध में ट्विट पर जानकारी दी है।इग्नू ने अपनी आधिकारिक अधिसूचना में उल्लेख किया, “जुलाई 2022 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 अगस्त, 2022 तक बढ़ा दी गई है।
Last date of fresh admission for the July 2022 Session has been extended further till 12th August 2022https://t.co/7U6I9tUbCF
Last date of Re-Registration for the July 2022 Session has been extended further till 12th August 2022https://t.co/riYt3WqcJi
— IGNOU (@OfficialIGNOU) August 1, 2022
इग्नू जुलाई सेशन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
इग्नू जुलाई सेशन के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- ignou.samarth.edu.in, ignou.ac.in या onlinerr.ignou.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद, मूल विवरण और चुने गए पाठ्यक्रम के साथ पंजीकरण करें। अब नामांकन संख्या सहित विवरण का उपयोग करके फिर से लॉगिन करें। अब आवेदन पत्र भरें। इसके बाद, आवेदन शुल्क जमा करें और भुगतान करें। अब डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।