जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के बर्मा रोड में कपूरा हेंब्रम के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने 22-23 मई की देर रात नकदी, जेवर समेत कुल 2 लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. घटना के बाद पुलिस ने चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन बरामद किया है. बाकी सामान की बरामदगी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा का सौहार्द बिगाड़ने में और 30 लोगों की बेल रिजेक्ट
एक समारोह में गये थे परिवार के लोग
घटना की रात परिवार के लोग एक समारोह में गये हुये थे. घटना की रात 11 बजे परिवार के लोग घर से निकले थे और सुबह के 3.30 बजे अपने घर पहुंचे थे. इस बीच देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है. भीतर जाने पर देखा कि सभी सामान बिखरे हुये हैं. जांच करने पर पाया कि चोरों ने नकदी, जेवर और मोबाइल की चोरी की है.
जांच में दो को दबोचा
बर्मामाइंस पुलिस घटना की सूचना पर पहुंची और जांच के क्रम में दो लोगों को मोबाइल के साथ दबोच लिया. इसमें आजादनगर डोंगरडीह का रहनेवाला मो. मकसूद उर्फ बुतरू और आजादनगर के जाकिरनगर रोड नंबर 15 का मो. साकीब अली शामिल है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस न इनके पास से मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया. पुलिस जेवर व नकदी बरामद करने के लिये छापेमारी कर रही है. इधर पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिय है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर का तापमान 24 घंटे में 2 डिग्री गिरा