महाराष्ट्र : समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर नागपुर से मुंबई जा रही सिटीलिंक ट्रेवल्स के 26 यात्री पिंपलखुटा गांव के पास शुक्रवार की रात के 1.30 बजे तब जिंदा जल गये जब बस की टायर फटने बस पलट गयी. हादसे के दौरान तत्काल ही बस में आग लग गयी और बस के यात्री जिंदा जल गये. बस पर कुल 33 यात्री सवार थे. इसमें से 7 यात्री घायल हुये हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया.

इसे भी पढ़ें : अमेरिका में बन रही है उड़नेवाली इलेक्ट्रिक कार
टायर फटने से पोल से टकरायी थी बस
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर नागपुर से मुंबई जा रही सिटी लिंक एक्सप्रेस बस का अचानक से टायर फट गयी. टायर फटने से बस बिजली खंभा से टकरा गयी. साथ ही डिवाइडर से भी टकरा गयी. इस बीच बस पलट गयी और तुरंत आग लग गयी. घटना में 26 बस यात्री जिंदा जल गये.
