महाराष्ट्र : समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर नागपुर से मुंबई जा रही सिटीलिंक ट्रेवल्स के 26 यात्री पिंपलखुटा गांव के पास शुक्रवार की रात के 1.30 बजे तब जिंदा जल गये जब बस की टायर फटने बस पलट गयी. हादसे के दौरान तत्काल ही बस में आग लग गयी और बस के यात्री जिंदा जल गये. बस पर कुल 33 यात्री सवार थे. इसमें से 7 यात्री घायल हुये हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया.
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर नागपुर से मुंबई जा रही सिटी लिंक एक्सप्रेस बस का अचानक से टायर फट गयी. टायर फटने से बस बिजली खंभा से टकरा गयी. साथ ही डिवाइडर से भी टकरा गयी. इस बीच बस पलट गयी और तुरंत आग लग गयी. घटना में 26 बस यात्री जिंदा जल गये.
मृतकों में 3 मासूम बच्चे भी शामिल
मृतकों में तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं. घायलों में बस का चालक भी शामिल है. घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही तत्काल पहुंच गयी थी और इमरजेंसी मेडिकल टीम भी पहुंची. घायलों को तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया.
शीशा तोड़कर बाहर निकले थे 5 यात्री
घटना के समय सभी यात्री बस पर सो रहे थे. हादसे के बाद किसी तरह से पांच यात्री शीशा तोड़कर बाहर निकले थे. बताया जा रहा है कि इस मार्ग पर आये दिनों हादसे होते रहते हैं. हादसे पर रोक लगाने का प्रयास न तो जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है और न ही राज्य सरकार ही किसी तरह की पहल कर रही है.
नागपुर और वर्धा के रहनेवाले थे यात्री
बस में जिंदा जलनेवाले यात्रियों के बारे में बताया जा रहा है कि वे नागपुर और वर्धा के रहनेवाले थे. इधर घटना के बाद मराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.