जमशेदपुर : यात्री ट्रेनों का पहले जैसा ही ठहराव देने की मांग को लेकर कलुंगा स्टेशन पर बेमियादी रेल चक्का जाम किये जाने के कारण रेलवे की ओर से समाचार लिखे जाने तक सात यात्री ट्रेनों को रविवार को रद्द कर दिया गया है. ट्रेनों को रद्द कर दिये जाने से इस रेलखंड के यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. रेल चक्का जाम की सूचना पर रेल यात्री अपनी यात्रा रद्द कर टिकट का पैसा भी रिफंड करवा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : कलुंगा स्टेशन पर शुरू हुआ बेमियादी रेल चक्का जाम
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
रेलवे की ओर से राउरकेला-भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस (22839), टाटा-एरनाकुलम एक्सप्रेस (18189), राउरकेला-पुरी इंटरसिटी एक्सप्रेस (18125), टाटा-इतवारी एक्सप्रेस (18109), राउरकेला-झारसुगड़ा मेमू स्पेशल (08167), झारसुगड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस (18176), झारसुगड़ा-राउरकेला मेमू स्पेशल (08168) ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
मार्ग बदलकर चलेगी ये ट्रेनें
रेलवे की ओर से कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है. इसमें हावड़ा-कांताबांजी इस्पात एक्सप्रेस (22861) ट्रेन को रविवार को राउरकेला से टर्मिनेट किया जायेगा. इसी तरह से टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस (12872) ट्रेन को संबलपुर स्टेशन से टर्मिनेट करने की घोषणा की गयी है. इसके अलावा भी कुछ ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाने की योजना है.
इसे भी पढ़ें : .. और घायल को मृत बता डॉक्टरों ने शीतगृह में डाल दिया