नोएडा : यूपी एटीएस की टीम ने पाकिस्तानी सीमा हैदर से पूछताछ के बाद तीसरे दिन उसको सचिन के घर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में लाकर छोड़ दिया है. यहां पर पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है. सीमा और सचिन को किसी से भी मिलने की अनुमति नहीं दी गयी है. सीमा और सचिन मकान में ही कैद रहेंगे. सीमा हैदर से यूपी एटीएस की ओर से पूछताछ तो की गयी लेकिन उसके जासूस होने संबंधी किसी तरह के सबूत हाथ नहीं लगे हैं.

इसे भी पढ़ें : मणिपुर में महिला को नंगा कर घुमाने और सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी का घर फूंका
सीमा ने फिर कहा पाकिस्तान गयी तो मारी जाऊंगी
सीमा हैदर ने एक बार फिर कहा कि अगर उसे पाकिस्तान भेजा गया तो उसे मार दिया जाएगा. बेहतर यही होगा कि उसे भले ही पुलिस जेल में रखे, लेकिन बच्चों और सचिन के साथ रखे. उसे कोई ऐतराज नहीं है.

पाकिस्तान में मेरी मौत निश्चित है
सीमा हैदर ने कहा कि अगर उसे पाकिस्तान भेजा गया तो उसकी मौत निश्चित है. वहां पर उसे मारने के लिये पहले से ही उसका पति हैदर अली बैठा हुआ है. पहले से ही वह प्रताड़ित करता रहा है. अब तो वह उसे जीने तक नहीं देगा.

भारत पहुंचाने में किस एजेंसी ने की थी मदद हो रही है जांच
अब एटीएस की ओर से उस एजेंसी के बारे में पता लगाने का काम किया जा रहा है जिसने सीमा हैदर को भारत तक पहुंचाने में मदद की है. इधर बताया जा रहा है कि यूपी एटीएस ने सीमा और सचिन को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की है, लेकिन एटीएस को जासूस संबंधी कुछ भी हाथ नहीं लगे हैं.
अभी द इंड नहीं हुई है सीमा-सचिन की कहानी
अभी सीमा और सचिन की कहानी द इंड नहीं हुआ है. अभी आगे का एपोसोड जारी रहेगा. अभी कोई में अगली तारीख पर पेशी भी होनी बाकी है. सीमा फिलहाल सचिन के आवास रबूपुरा में रह गयी है. वहां के कुछ लोग सीमा के तरफ से हैं तो कुछ लोग विरोध में भी खड़े हैं.
