जमशेदपुर : चाकुलिया के कदमाशोली पाथरडांगा गांव की रहने वाली बेना बाला महतो (60) शनिवार को राशन लाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन उसका शव तीन दिनों के बाद सोमवार को बरामद किया गया था. महिला 19 किलो अनाज लेकर अपने घर की तरफ जा रही थी. इस बीच ही उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें : गोलमुरी में वेंटिलेटर तोड़कर चोरी
किसी ने नहीं ली सुधि
इसके बाद लोगों ने उसकी सुधि तो नहीं ली, लेकिन उसके अनाज जरूर लेकर भाग खड़े हुए. परिवार के सदस्यों का कहना है कि बेने बाला सोनाहारा गांव में स्थित राशन दुकान में गई हुई थी. उसके बाद से वह घर नहीं लौटी. परिवार के सदस्यों ने उसकी खोजबीन करने के बाद इसकी जानकारी चाकुलिया पुलिस को भी दी थी.
