JHARKHAND POLITICS : बिहार के सीएम नीतीश कुमार और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने हाथ मिला लिया है. इसको लेकर पटना में शनिवार को बैठक भी की गई. बैठक में तय किया गया कि जदयू और भाजमो झारखंड विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेगी. अब झारखंड में नया समीकरण बनने से भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती है.
नए समीकरण से यह साफ हो गया है कि झारखंड में सरयू राय की पार्टी भाजमो और जदयू साथ मिलकर झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
नया समीकरण कर सकता है आकर्षित
झारखंड का यह नया समीकरण लोगों को आकर्षित भी कर सकता है. सरयू राय की बात करें तो वे भाजपा में लंबे समय से रहे हैं. वे लंबे समय से नाराज भी चल रहे थे. वे कई नेताओं से सीधे संपर्क में हैं. हो सकता है कि वैसे नेता सरयू राय के साथ खड़े हो जाएं. हो सकता है इसका लाभ भाजमो को मिले.
हेमंत सोरेन से भी मिले सरयू
सरयू राय पटना जाने के पहले रांची में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से भी मिल चुके हैं. दोनों नेताओं की मुलाकात के कई मायने राजनीतिक गलियारों में निकाले जा रहे हैं. सरयू राय ने जब जमशेदपुर से चुनाव लड़ा था तब हेमंत सोरेन ने उनका समर्थन किया था. इधर दुमका चुनाव के दौरान सरयू राय ने भी झामुमो के पक्ष में लोकसभा में चुनाव प्रचार कर उधार को चुकता कर दिया था.