Ranchi : झारखंड में सरहुल पर्व के अवसर पर अब दो दिन का राजकीय अवकाश रहेगा. इस महत्वपूर्ण फैसले की घोषणा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल X (पूर्व में ट्विटर) के जरिए की.
CM हेमंत सोरेन ने अपने पोस्ट में लिखा, “पिछले कई वर्षों से सरहुल के अवसर पर दो दिन के राजकीय अवकाश की माँग उठ रही थी. आदिवासी समाज के इस महापावन पर्व के महत्व को देखते हुए, मैंने इस वर्ष से दो दिन का राजकीय अवकाश घोषित किया है। झारखंड की संस्कृति एवं परंपराओं की गौरवशाली धरोहर को हम सहेजते आए हैं और सदैव सहेजेंगे. जय सरना, जय झारखंड”.
गौरतलब है कि अब तक सरहुल के अवसर पर झारखंड में केवल एक दिन की छुट्टी मिलती थी. बीते वर्ष इस पर्व पर दो दिन का अवकाश घोषित करने की माँग जोर पकड़ रही थी, जिसे अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी दे दी है. इस फैसले से आदिवासी समाज में हर्ष का माहौल है.
सरहुल पर्व झारखंड और पड़ोसी राज्यों में रहने वाले आदिवासी समुदायों के लिए विशेष महत्व रखता है. यह पर्व प्रकृति पूजा से जुड़ा हुआ है और नए साल के आगमन के रूप में मनाया जाता है. इस दिन विशेष पूजा-अर्चना के साथ पारंपरिक नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. झारखंड सरकार के इस फैसले से राज्य में सांस्कृतिक परंपराओं को और अधिक बढ़ावा मिलेगा और आदिवासी समुदाय की भावनाओं का सम्मान किया जाएगा.