लखनऊ : वर्ष 2005 में गाजीपुर के मुहम्मदाबाद के बसनिया चिट्टी के रहनेवाले भाजपा विधायक कृष्णानंद राय समेत 7 लोगों की हत्या करने के मामले में मुख्तार अंसारी को 10 साल और उसके भाई बसपा सांसद अफजाल अंसारी को कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में शनिवार को सजा के बिंदु पर सुनवायी करते हुये चार साल की सजा सुनायी है. इसी मामले में वर्ष 2007 में अफजाल अंजारी पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया था. मामले में वे जमानत पर रह रहे थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर ने घोड़ाबांधा में भी की थी हेरा-फेरी
कड़ी सुरक्षा के बीच भेजे गये जेल
कोर्ट से सजा सुनाये जाने के बाद पुलिस बल ने सांसद को कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को जेल भेजा है. बताया जा रहा है कि कोर्ट के फैसले के खिलाफ वे हाई कोर्ट भी जा सकते हैं. उनपर 4 साल की सजा सुनाये जाने के साथ-साथ एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. चार साल की सजा के बाद हो सकता है सांसद की सदस्यता भी चली जाये. इसी तरह के मामले में इसके पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भी सदस्यता चली गयी थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : इरशाद के दम तोड़ते ही पुलिस ने शाहबाज को दबोचा