पूर्वी सिंहभूम : बकरी चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए और चाकुलिया में बकरी चोरी के दौरान मॉब लिंचिंग में दो लोगों के हत्या किए जाने के बाद अब पुलिस प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान की ओर से थाना परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया. इसके बाद तेंतला पोड़ा पंचायत में मुखिया पुष्प लता मुंडा एवं अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में जागरूकता अभियान चलाया गया.
कानून को हाथ में नहीं लें
थाना प्रभारी ने कहा गया कि आप कानून को हाथ में नहीं लेंगे. किसी भी तरह की घटना या किसी तरह का कोई मामला आता है तो सीधे थाने में संपर्क करें. यदि थाना का नंबर याद नहीं है तो 112 में डायल कर सीधे पुलिस की मदद ले सकते हैं. आप कानून की सहयोग करें. किसी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें. मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया गया.