दिल्ली : दिल्ली चुनाव में भारी बहुमत से जीत के बाद भाजपा की ओर से दिल्ली में रेखा गुप्ता को सीएम बनाया गया है. इस दौरान दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा भी दौड़ में काफी आगे चल रहे थे. रेखा गुप्ता ने आज सीएम पद की शपथ ले ली है. दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अन्य छह मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई.
दिल्ली जीत के पीछे महिलाओं की भूमिका
दिल्ली में जीत के पीछ महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए महिला को ही सीएम की कुर्सी पर विराजित किया गया है. 27 सालों के बाद भाजपा की दिल्ली में सरकार बनी है.
व्यवसायी हैं पति
रेखा गुप्ता के पति का नाम मनीष गुप्ता है और वे व्यवसायी हैं. 1974 में जन्मी रेखा गुप्ता की शादी 1998 में हुई थी. उनका एक पुत्र निकुंज गुप्ता और एक पुत्री हर्षिता गुप्ता है. पुत्री अपने पिता के व्यवसाय में सहयोग करती है जबकि पुत्र अभी पढ़ाई कर रहा है.
कितनी पढ़ी लिखी हैं
रेखा गुप्ता ने बी कॉम और एलएलबी की शिक्षा पूरी की है. बीकॉम दिल्ली के दौलत राम कॉलेज से और लॉ की पढ़ाई मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पूरी की है. 1996 और 97 में वह दिल्ली विवि छात्र संघ की महासचिव थीं फिर अध्यक्ष चुनी गईं. 2003 भाजपा युवा मोर्चा दिल्ली में प्रदेश सचिव बनाई गईं. 2004 से लेकर 2006 तक युवा मोर्चा में राष्ट्रीय सचिव के रूप में काम करने का मौका मिला था.
2015 और 2020 में हार गईं थी चुनाव
रेखा गुप्ता पहली बार 2025 में विधायक बनीं हैं. इसके पहले 2015 और 2020 में वह चुनाव हार गई थीं. हार के बाद भी उन्होंने अपने राजनीतिक कदम को डिगने नहीं दिया. इसी का नतिजा है कि उन्हें सीएम की कुर्सी मिली है.