झारखंड : झारखंड सरकार ने ठंड को देखते हुए केजी से लेकर 8वीं तक की सभी कक्षाओं को अगले 13 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया है. जबकि 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं पहले की तरह ही चलती रहेंगी. सरकार की ओर से आदेश जारी होने के बाद स्कूली बच्चों को काफी राहत मिली है. इसक पहले तक स्कूली बच्चे ठंड को लेकर खासा परेशान थे. अभिभावकों की भी परेशानी बढ़ी हुई थी.
एक सप्ताह से पड़ रही है कड़ाके की ठंड
पूरे झारखंड में पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड की वजह से ही स्कूलों को बंद कर दिया गया था. 3 जनवरी से सभी स्कूलों को खोलने का आदेश दिया गया था, लेकिन अब इसमें परिवर्तन किया गया है. सरकार की ओर से शनिवार को जारी किए गया यह नियम सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों में लागू होगी.