जमशेदपुर :हावड़ा-मुंबई मेल (12810 अप) ट्रेन हादसे के बाद पहली बार बड़ाबांबो के स्टेशन मास्टर डीवी शेखर की ओर से आमदा ओपी और सरायकेला रेल थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब मामला स्थानीय दो थानों में दर्ज कराया गया है. आम तौर पर रेल हादसे के बाद विभागीय जांच के बाद कार्रवाई करने का प्रावधान है, लेकिन इस बार मामला बिल्कुल ही उलट लगता है.
हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन 30 जुलाई की सुबह 3.40 बजे बड़ाबांबो स्टेशन के निकट एक मालगाड़ी से टकरा गई थी. घटना में दो रेल यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि दो दर्जन यात्री घायल हुए थे.
17 कोच हुई थी बेपटरी
यात्री ट्रेन के मालगाड़ी से टकरा जाने के कारण ट्रेन की कुल 17 कोच बेपटरी हो गई थी. हादसे के बाद कई रेल यात्रियों को बाथरूम के भीतर से कोच काटकर बाहर निकाला गया था. हादसे के दो दिनों बाद तक यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ था.
रेल थानेदार करेंगे मामले की जांच
अब हादसे की जांच राजखरसावां के रेल थानेदार करेंगे. जांच के क्रम में रेल कर्मचारियों के साथ-साथ ट्रेन चालक और सहायक चालक से भी पूछताछ की जाएगी. ऐसा पहली बार हुआ है जब ट्रेन हादसे की जांच का जिम्मा सब इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अधिकारी करेंगे.